बिहार चुनावी रण में सियासत की गर्मी अपने चरम पर है। सिवान के रघुनाथपुर की विशाल रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनडीए पर सीधा हमला बोल दिया। अखिलेश ने कहा — “हमारे पड़ोसी को नाम बदलने की लत लग गई है। जहां जाते हैं, कुछ न कुछ बदलकर ही लौटते हैं — शहर का नाम, स्टेशन का नाम, यहाँ तक कि इतिहास तक नहीं छोड़ते!”
योगी के “ओसामा” बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा — “ओसामा नाम का मतलब होता है शेर। अगर इतना ही डर है, तो नाम रख लीजिए शेर सिंह… लेकिन याद रखिए, इस बार बिहार के शेर सबको ढेर कर देंगे!” भीड़ में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अखिलेश बोले — “बुलडोजर से डराने वालों के दिन अब पूरे हो गए। बस 400 दिन बचे हैं — ड्राइवर बदलेगा, चाबी बदलेगी, और बुलडोजर जाएगा वहीं, जहां से आया था।”
व्यंग्य जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा — “विरासत में कुर्सी मिल सकती है, अक्ल नहीं। गोरखपुर में एक शो रूम में मशीन देखकर बोले — बाल उगाने वाली मशीन है क्या? उन्हें कौन समझाए कि बाल काटने की मशीन होती है, उगाने की नहीं!”
तेजस्वी यादव के रोजगार वादे का समर्थन करते हुए अखिलेश ने कहा — “तेजस्वी ने कहा हर परिवार से एक को नौकरी मिलेगी, तो बीजेपी वाले पूछते हैं — कैसे दोगे? अरे जिनके एजेंडे में कभी नौकरी थी ही नहीं, वो सवाल क्या करेंगे?”
नीतीश कुमार पर भी अखिलेश ने वार किया — “अब तो उनके साथी तक समझ गए हैं कि विदाई का वक्त आ गया है। माला किसी और के लिए बन रही है, डाल कोई और रहा है।”
रैली के अंत में अखिलेश ने जनता से अपील की — “बदलाव की शुरुआत बिहार से कीजिए, यूपी में हम उसे मुकम्मल करेंगे। अब वक्त है उन लोगों को जवाब देने का जो काम की जगह प्रचार में लगे हैं।”
सिवान की ये रैली साफ संकेत दे गई कि बिहार में अब मुकाबला सिर्फ वोटों का नहीं, बल्कि जवाबों का भी है।
रिपोर्ट सुमित शर्मा सैम टीवी डिजिटल
“नाम बदलने की लत, कुर्सी की चिंता और 400 दिन का हिसाब!” — अखिलेश यादव
सिवान में अखिलेश यादव का सीएम योगी पर जबरदस्त वार, बोले अब बिहार के शेर मचाएंगे धमाल!

