भागलपुर जिले के सन्हौला बाजार में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक बाइक पर सवार दो युवक अचानक एक ट्रैक्टर और हाईवे ट्रक के बीच फंस गए, लेकिन समय रहते दोनों वाहनों के रुक जाने से वे बाल-बाल बच गए। बाइक फंसी भारी वाहनों के बीच जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एक तरफ से ट्रैक्टर आ रहा था और दूसरी तरफ से एक हाईवे ट्रक गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक इन दोनों भारी वाहनों के बीच आ गई। कुछ पलों के लिए स्थिति इतनी भयावह हो गई कि मौके पर मौजूद लोग भी दहशत में आ गए।
चालक और स्थानीय लोगों की सजगता से बड़ा हादसा टला गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। स्थानीय लोगों ने भी तत्परता दिखाते हुए बाइक सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाइक बीच में बुरी तरह फंस चुकी थी, लेकिन लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। कुछ ग्रामीणों ने हाईवे ट्रक चालक को भी बाजार में धीमी गति से चलने की हिदायत दी। बाइक सवारों को मामूली चोटें आई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना इतनी अचानक हुई कि बाइक सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। भीड़ ने मौके पर पहुंचकर बाइक को किनारे करवाया और घबराए हुए युवकों को शांत कराया।
हादसे में दोनों युवकों को मामूली खरोंच आई है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रशासन से सुरक्षा और ट्रैफिक सुधार की मांग स्थानीय लोगों का कहना है कि सन्हौला बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था काफी अव्यवस्थित रहती है। तेज रफ्तार से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

