मुरादाबाद एसएसपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए रविवार देर रात तीन निरीक्षकों और 41 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदल दिए। इसमें 19 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं। तीन दरोगा लाइनहाजिर किए गए। कांठ के अपराध निरीक्षक जयदेव कुमार को हटाकर बिलारी थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है।
बिलारी के अपराध निरीक्षक रामनरेश यादव को कांठ थाने में भेजा गया है। जटपुरा चौकी प्रभारी विजय सिंह को भगतपुर थाने में अपराध निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। कोतवाली के नईबस्ती चौकी प्रभारी पवन कुमार पाठक को पाकबड़ा थाने में भेजा गया है।
विवेचना में लापरवाही बरतने पर रेल चौकी प्रभारी निलंबित
एसएसपी ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर रेल चौकी प्रभारी को निलंबित कर लिया। आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी केस दर्ज होने के बाद आरोपी को पकड़ने में लापरवाही बरत रहे थे। एसएसपी सतपाल अंतिल के समक्ष एक महिला ने शिकायत की।
बताया था कि शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में रेल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह आरोपी को पकड़ने में लापरवाही बरत रहे हैं। एसएसपी ने चौकी प्रभारी की विवेचना में गड़बड़ी पकड़ ली। इस मामले में उन्होंने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
आईपीएस को थाने का प्रभार
एसएसपी ने आईपीएस प्रशिक्षु सोनाली मिश्रा को स्वतंत्र थाना प्रभारी बिलारी की जिम्मेदारी दी है। आईपीएस तीन मई तक इसी पद पर रहकर थाने की कार्यप्रणाली का अध्ययन करेंगी।