बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नहटौर थाना क्षेत्र के आकू गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद धमाका होने लगा, धमाके से फैक्ट्री की टीन भी उड़ गई।पटाखों में धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।पुलिस और प्रशासनिक टीम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। बता दें कि फैक्ट्री में एक बार पहले भी इसी तरह की आग लग चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे आकु गांव के पास नहर किनारे बनी पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ।धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद आसमान में धुंआ ही धुंआ दिखने लगा।किसी अनहोनी की आशंका को लेकर भारी संख्या में आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े।धमाका से टीन की चादर भी उड़ गई।सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मौके पर फायरबिग्रेड की टीम से पहले ही लोगों ने पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया,लेकिन पूरी सफलता नहीं मिल सकी। लगभग 9 के बाद भी धमाका होता रहा। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को पूरी तरह से शांत किया।
बताया जा रहा है कि 6 माह के भीतर इस फैक्ट्री में यह दूसरी बार आग लगने से धमाका हुआ है।खबर लिखे जाने तक किसी के झुलसने और जनहानि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

