वाराणसी के चुरावनपुर गांव में निलेश चौहान (27) ने किराये के कमरे में रोशनदान के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। मकान मालिक की सूचना पर लोहता थाने की पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
ये है मामला
मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के सादीसराय का निलेश चार साथियों के साथ चुरावनपुर गांव में अनिल पटेल के मकान में किराये पर रहता था। वह टाइल्स लगाने का काम करता था। मंगलवार रात निलेश के साथी काम से लौट कर आए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देरी तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी।
मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो निलेश रोशनदान के सहारे फंदे से लटका हुआ था। लोहता थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि परिजनों को युवक की आत्महत्या की सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।