दोस्तों दिल्ली से महाराष्ट्र और महाराष्ट्र से यूपी में मचे सियासी घमासान के बीच एक और भयंकर खबर केशव प्रसाद मौर्य से जुडी आ गई है……औरंगजेब मामले पर महाराष्ट्र और यूपी में मचे सियासी बवाल के बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य…यूपी में एक और बहुत बड़ा दांव खेल दिया है…भाजपा में नए जिलाध्क्षों की घोषणा होने के बाद…डिप्टी सीएम केशव मौर्य…सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को बहुत बड़ा चैलेंज के दिया है….केशव मौर्य के चैलेंज के बाद समाजवादियों में भयंकर खलबली मच गई है…जी हा दोस्तों बिल्कुल सही सुन रहें हैं आप…
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 20 27 विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही बहुत बड़ा दावा कर दिया है…केशव मौर्य एक साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान डंके की चोट पर घोषणा करते हुए कहा मैं यह घोषणा कर सकता हूं कि साल 2027 के चुनाव में सपा अर्धशतक नहीं लगा पाएगी. और भारतीय जनता पार्टी 300 पार सीटों के साथ सरकार बनाएगी…केशव मौर्य के इसी ताल-ठोक दावों पर समाजवादियों में भयंकर खलबली मच गई है..
केशव मौर्य अपने रुतबे और जुनूनों के साथ यही नहीं रुके…समाजवादियों को लताड़ते हुए आगे और कहा…लोग विकास, सुरक्षा और सुशासन चाहते हैं….लोग गुंडागर्दी नहीं चाहते हैं.जिस भी दिन चुनाव होंगे पार्टी 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी.
दरअसल औरंगजेब मामले पर मचे सियासी बवाल के बीच केशव प्रसाद मौर्य एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमारी सरकार के फैसलों से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है.स्वास्थ्य से लेकर सड़क, आवास और बिजली तक का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है भाजपा सरकार आने के बाद पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राशन के मामले में की जा रही बेईमानी को रोका है….
योगी से डरे नहीं केशव डंके की चोट पर दिए जबाब !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केशव का किया समर्थन
केशव मौर्य अपने पुराने दिए गए बयानों पर भी खुलकर बोला है…लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद केशव मौर्य ‘संगठन बड़ा है सरकार से’ वाले अपने बयानों पर कहा …मैंने जो बयान दिया था उसका परिपेक्ष्य इतना था कि सरकार और संगठन दोनों एक दूसरे के पूरक हैं.. संगठन नहीं होता तो चुनाव कैसे लड़ते, चुनाव नहीं लड़े तो सरकार कैसे बनती. तो ऐसे में मूल संगठन है. यह बात हाईकमान भी मानती है. हमारे पीएम नरेंद्र बीजेपी मुख्यालय आते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में पार्टी को नहीं बुलाते. संगठन के कारण सरकार बनती है.सरकार से संगठन नहीं बनती..वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव द्वारा की गई टिप्पणियों पर केशव ने कहा अखिलेश जिस भाषा में बात करते हैं, वह मैं नहीं कर सकता.इनकी अपमानजनक बातों का जवाब, यूपी की जनता अपने वोट के माध्यम से बीजेपी को जिता कर देगी.
अखिलेश के दावों से केशव को लगी मिर्ची
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के दावों पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भी एक दावा ठोका है कहा साल 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है और बीजेपी में ही फूट है..
ब्यूरो रिपोर्ट डी के त्रिपाठी सैम टीवी डिजिटल