दिवाली पर लखनऊ आने वालों का सिलसिला शुरू होने के साथ विमानों का किराया आसमान छूने लगा है। शनिवार को मुंबई से लखनऊ की उड़ान का टिकट 25,512 रुपये में बिका। दिल्ली से लखनऊ के विमान का टिकट यात्रियों ने 16,843 रुपये में खरीदा।
मुंबई से लखनऊ का एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स-670 रात 8:35 बजे उड़ान भरकर रात 9:55 बजे अमौसी पहुंचता है। इस सीधी उड़ान का टिकट 25,512 में बिका। रविवार की उड़ानें 16,252 रुपये से लेकर 21,980 रुपये के बीच उपलब्ध हैं।
दिल्ली से लखनऊ की एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-811 का टिकट 16,843 रुपये में बिका। रविवार को इंडिगो की सीधी उड़ान का किराया 9881 रुपये, विस्तारा एयरलाइंस का 11,203 रुपये में मिल रहा है। हैदराबाद से रात 8:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6167 का टिकट 16,164 रुपये में बिका। कनेक्टिंग उड़ानों के टिकट 19,864 रुपये तक बिके।
बंगलूरू से लखनऊ की कनेक्टिंग उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1731 का टिकट 17,754 रुपये में खरीदा गया। कोलकाता से सीधी उड़ान निरस्त होने से कनेक्टिंग फ्लाइट आईएक्स-1129 से यात्री लखनऊ पहुंचे, जिसका टिकट 9,796 रुपये था। जयपुर से लखनऊ की इंडिगो की कनेक्टिंग उड़ान 6ई-6262 का टिकट 14,746 रुपये में बिका।