तीनों का काला अतीत दंगा, भ्रष्टाचार,और जातिवाद, परिवारवाद से अटा पड़ा है.!
मायावती और अखिलेश की लड़ाई में कूदे केशव मौर्य से जुड़ी बहुत बड़ी खबर…केशव मौर्य …अखिलेश और मायावती की लड़ाई में कूदे… कहा सपा- सांपनाथ, बसपा-नागनाथ, कांग्रेस- कालियानाग… मायावती और अखिलेश के बीच में चल रही सियासी लड़ाई के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भयंकर एंट्री हो गई… इन्होंने कहा सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. पहला सांपनाथ, दूसरा नागनाथ और तीसरा कालियानाग है. तीनों का काला अतीत दंगा, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और जातिवाद,परिवारवाद से अटा पड़ा है. इन्होंने दलितों, पिछड़ों और ग़रीबों का शोषण करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और इस हरकत में तीनों ने एक दूसरे को मात दी.