अखिलेश यादव का बगैर नाम लिए दे दिया बहुत बड़ा विवादित बयान!
योगी आदित्यनाथ के अय्याशी वाले बयान पर मचे हड़कंप से जुड़ी बहुत बड़ी ख़बर…योगी आदित्यनाथ बगैर नाम लिए अखिलेश यादव पर किया प्रहार…सीएम योगी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा भयंकर बयान दिया है कहा ये जो लोग इंग्लैंड की यात्रा करते हैं, इंग्लैंड में होटल बनाते हैं अपना वहां अय्याशी करते हैं, यह वही पैसा है जो देश की प्रदेश की जनता का पैसा और बाद में शराफत का चेहरा ले के आपके बीच में आ के मीठी मीठी बातें करते हैं. ये वही चेहरे हैं जिन्होंने प्रदेश को लूटा. अपने स्वार्थ के लिए उत्तर प्रदेश को जातिवाद के नाम पर बांटा और जब सत्ता में आते हैं तो परिवार का कब्जा जमा के केवल परिवार की बात करते हैं.