राजधानी लखनऊ में एलडीए ने बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए में वर्ष 2022 में आवंटित 272 भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है। आवंटन लॉटरी से हुआ था। योजना की समीक्षा में सामने आया कि जिन भूखंडों का आवंटन किया गया था, वे एलडीए के पास थे ही नहीं। किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी किए बिना ही तत्कालीन अधिकारियों ने पंजीकरण खोलकर प्लॉट आवंटित किए थे। बाद में जमीन पर हाईकोर्ट से स्टे हो गया।
अब जमीन पर कानूनी विवाद देख एलडीए ने आवंटन निरस्त करने का फैसला लिया है। एलडीए का कहना है कि खरीदारों को उनकी जमा राशि लौटाई जाएगी। वहीं, खरीदारों का कहना है कि जमीन की जांच किए बिना ही प्लॉट आवंटित करना बड़ी लापरवाही है। कई खरीदारों ने बैंकों से कर्ज लेकर किस्तें भरी थीं। अब उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दूसरी जगह प्लॉट दे एलडीए
आवंटी शालिनी गौतम ने बताया कि उन्हें सेक्टर-ए में प्लॉट संख्या 3/303 आवंटित हुआ था। वह प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए एलडीए के चक्कर लगा रही थीं। हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर रजिस्ट्री टाली जाती रही। अब अचानक आवंटन निरस्त कर दिया गया।