अलीगढ़ में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मैरिस रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 3 मई की देर रात खाना खाने गए कुछ डॉक्टरों के सामने कढ़ाई पनीर में चिकन दे दिया गया। इसको लेकर उन्होंने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक बातचीत के बाद दोनों ओर से समझौता हो गया।
रात में शहर के कुछ डॉक्टर मैरिस रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। खाने में उनकी ओर से ऑर्डर में कढ़ाई पनीर, दाल मखनी मंगाई गई। खाना आया तो सब्जी में चिकन नजर आया। इसमें कुछ हड्डी के टुकड़े भी थे। यह देख डॉक्टर ने विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। डॉक्टर का कहना था कि रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज खाना एक साथ बनाया जा रहा है। जान बूझकर ऐसा किया गया है।
हालांकि बाद में मैनेजर आदि स्टाफ ने माफी मांगते हुए फिर से खाना देने की बात कही। मगर डाक्टरों ने खाने से मना कर दिया। हंगामे की खबर पर कुछ ही देर में पुलिस आ गई। सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार बाद में रेस्टोरेंट के मैनेजर के माफी मांगने के बाद दोनों में समझौता हो गया।