शादी विवाह में बिजली सजावट का काम करने वाले युवक का शव बृहस्पतिवार सुबह आम के बाग में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने युवक को मारने पीटने के बाद रस्सी से गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मालीपुर के खड़वा अमरतल निवासी अजीत मौर्य के मुताबिक उनका छोटा भाई अमरजीत मौर्य (23) सात मई को गांव के एक व्यक्ति की बाइक की सर्विसिंग करवाने गए थे। रात आठ बजे घर आया और खाना खाकर सोने जा रहे थे। तभी उसके मोबाइल पर किसी नंबर से फोन आया और वह उठकर बाहर चला गया।
आठ मई की सुबह करीब छह बजे मालीपुर के सैदपुर भितरी गांव के आम के बाग में कुछ बच्चे आम बीनने के लिए गए थे। वहां शव पड़ा देख शोर मचाने लगे। शोर सुन आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान पहुंच गए। मृतक के गांव के शिवचरण ने अमरजीत की पहचान कर मौत की खबर परिजनों को दी।
मृतक के पिता रामतीरथ और भाई अजीत घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतक का चोटिल शव बाग में पड़ा था। उसके गले में रस्सी के निशान थे। परिजनोंं ने अज्ञात लोगाें पर हत्या का आरोप लगाया है। शव मिलने की सूचना पर सीओ अनूप सिंह के साथ मालीपुर थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की।
ग्रामीणों में आशनाई के चलते हत्या किए जाने की चर्चा है, फिलहाल कोई स्पष्ट तौर से बोलने को तैयार नहीं है। थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई अजीत मौर्य की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।