Manav Sharma Suicide Case: आगरा में टीसीएस कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के केस में पुलिस ने पत्नी निकिता, ससुर और सास के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। कहा गया कि पत्नी की बेवफाई से मानव परेशान थे। उन्हें धमकी भी दी गई थी। इससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली। बाद में उनका सुसाइड से पहले का वीडियो भी सामने आया था। इसे अहम साक्ष्य माना गया है। तीनों आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं।