सैफई की शाही शादी में भाजपा नेता अपर्णा यादव से जुडी बहुत बड़ी ख़बर…पारिवारिक शादी समारोह में पहुची अपर्णा यादव…सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पैर छूकर सबको चौंका…मुलायम परिवार में मंगलवार पारिवारिक शादी समारोह में भाजपा नेता अपर्णा यादव जैसे ही पहुंचीं—सीधे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पैर छूकर सबको चौंका दिया…अखिलेश ने भी मुस्कुराकर स्वागत किया, दोनों के बीच हल्की बातचीत हुई और पूरा परिवार एकजुट दिखा।डिंपल, शिवपाल,धर्मेंद्र—सब एक मंच पर रहें ! फ़िलहाल सोशल मीडिया पर तस्वीरें भले ही वायरल हो पर संदेश साफ है कि—यादव परिवार में प्यार और मर्यादा अब भी बरकरार है !

