जमुई में झाझा विधानसभा सीट से जदयू के दामोदर रावत ने लगातार छठी बार जीत दर्ज की है। जीत के बाद उन्होंने झाझा की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। रावत ने अपनी इस जीत को जनता के भरोसे, उनके विकास कार्यों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व व नीतियों का परिणाम बताया। विपक्षी राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव के साथ मुकाबले पर उन्होंने कहा कि चुनाव हमेशा चुनौतीपूर्ण होते हैं।
हालांकि, उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं के व्यवहार पर आपत्ति जताई, जिसे उन्होंने चुनाव के दौरान ‘खराब’ बताया। जगह-जगह पोस्टर फाड़े गए और झंडे हटाए गए दामोदर रावत ने आरोप लगाया कि राजद कार्यकर्ता उनके समर्थकों को लगातार परेशान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जगह-जगह उनके पोस्टर फाड़े गए और झंडे हटाए गए, जो लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ था।
….क्योंकि जनता सब समझती है – दामोदर रावत तेजस्वी यादव के नौकरी देने के दावों और वादों पर प्रहार करते हुए रावत ने कहा कि ये वादे सिर्फ हवा-हवाई थे। उन्होंने कहा कि अगर इन वादों में दम होता, तो एनडीए 200 से अधिक सीटें नहीं जीत पाता, क्योंकि जनता सब समझती है। दामोदर रावत ने झाझा के विकास और जनता की सेवा के अपने संकल्प को पूरी निष्ठा के साथ आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया।

