दोस्तों, बड़ी खबर राजनीति के कॉरिडोर से… बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवादित बयान ने सियासत में भूचाल ला दिया है। घुसपैठियों को ‘कैंसर’ बताने वाले बयान पर कांग्रेस ने जबरदस्त हमला बोला है।
सबसे तीखा वार किया है कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने। उनका कहना है—
“कंगना रनौत के सारे बयान बेहद जहरीले हैं। न राजनीति की समझ है, न भाषा की तमीज़! जो किसानों को आतंकवादी कह चुकी हों… जिनकी ज़ुबान महिलाओं के लिए भी मर्यादित न हो, उनके बयान का मतलब क्या निकालना?”
राजपूत यहीं नहीं रुके… उन्होंने आरोप लगाया कि—
“जो नेता अपने ही क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के समय नहीं जाता, जो शूटिंग में बिज़ी रहता है, जो बेहूदा बयान देता है… उसी को बीजेपी सांसद बनाती है।”
दरअसल विवाद की शुरुआत तब हुई जब कंगना रनौत ने कहा—
“पूरा देश घुसपैठियों को हटाना चाहता है। शरीर में कैंसर की तरह फैलते हैं ये… इनको निकालना ज़रूरी है!”
ममता बनर्जी पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि “देश उनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है।”
और ये पहला मौका नहीं…
इससे पहले भी अयोध्या राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह को लेकर कंगना का बयान सुर्खियों में रहा था। उन्होंने कहा था कि “इस कार्यक्रम को देखकर पाकिस्तान बौखला गया है… वो भीख के कटोरे वाले देश बन चुके हैं और हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी हैं।”
यानी कुल मिलाकर—
कंगना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, बयान एक बार फिर विवाद में है और विपक्ष फिर एक बार कंगना और बीजेपी दोनों पर करारा हमला बोल रहा है।
सुमित शर्मा

