डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जुडी बहुत बड़ी ख़बर…ममता बनर्जी के खिलाफ़ दिया सबसे बड़ा बयान…मचा हडकंप…पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एसआईआर प्रक्रिया को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग को एक सबसे बड़ी सियासी धमकी दी है कहा भाजपा की नींव हिला दूंगी..इसी बयान के बाद केशव मौर्य भड़क गए कहा“ममता अब बंगाल नहीं बचा पाओगी…वहां भी कमल खिलने वाला है!” बिहार की जीत के बाद पार्टी का जोश हाई और अगला मिशन साफ है —पश्चिम बंगाल में भगवा लहराना है !

