बिहार में लालू परिवार पर हुए सबसे बड़े सियासी खेल से जुडी बहुत बड़ी खबर…पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को घर से किया बेघर.. मचा हडकंप..बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार बनते ही लालू परिवार को सबसे बड़े झटके में डाल दिया..राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का बंगला खाली करने का नोटिस जारी हुआ है जिसके बाद से पूरे बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है ! सवाल उठ रहा है—क्या ये फैसला भाजपा की बढ़ी ताकत का असर है?वही भाजपा ने तंज कसते हुए कहा—“इस बार सरकारी सामान न गायब हो… नल-टोटी संभालकर रखना!

