लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर लगातार यह दावा किया जा रहा था कि उनके खिलाफ पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है और नेहा फरार चल रही हैं। लेकिन अब खुद नेहा सिंह राठौर सामने आई हैं, और उन्होंने इन तमाम खबरों को झूठ और अफवाह बताया है।
नेहा सिंह राठौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें न तो हजरतगंज थाने से और न ही लंका थाने से कोई नोटिस मिला है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा— “मेरे खिलाफ जो बातें फैलाई जा रही हैं कि मैं फरार हूं, यह सब गलत है। मैं कहीं नहीं गई हूं, मैं यहीं लखनऊ में ही हूं।”
नेहा ने चुनौती देते हुए यह भी कहा—
“आप कैमरा लेकर मेरे घर चलिए, मैं गोल्फ सिटी में रहती हूं। अगर दरवाजे पर कोई नोटिस चस्पा है, तो आप खुद देख लीजिए। लेकिन सच्चाई यह है कि मुझे किसी ने कोई नोटिस नहीं दिया है। जो कहा जा रहा है, वह सब झूठ है।”
दरअसल मामला उस वक्त गरमाया जब नेहा ने पहलगाम आतंकी हमले पर एक पोस्ट किया था। उनके मुताबिक वह कोई गाना नहीं था, बल्कि एक गंभीर आतंकी घटना पर उनकी प्रतिक्रिया थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए पूछा था कि इतने बड़े टूरिस्ट एरिया में सुरक्षा व्यवस्था क्यों लचर रही और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इसी पोस्ट के बाद जगह-जगह उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं। हजरतगंज थाने में भी एक FIR दर्ज हुई, जिसके बाद यह अफवाह फैलनी शुरू हुई कि नेहा सिंह राठौर फरार हैं।
लेकिन सच्चाई को नेहा ने खुद सामने लाकर कहा—
“शिकायतें जरूर हुई हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं भाग रही हूं। मैं कहीं नहीं छुपी हूं। मैं यहीं हूं और किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हूं। लेकिन गलत बातें फैलाकर मेरी छवि खराब की जा रही है।”
अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हमेशा खबरों में रहने वाली नेहा सिंह राठौर इस बार भी अपनी साफगोई की वजह से सुर्खियों में हैं। अब सवाल यह है कि पुलिस की ओर से नोटिस देने का दावा कितना सही है और नेहा की बातों में कितनी सच्चाई है? फिलहाल नेहा के इस बयान ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है, और यह विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा।
रिपोर्ट सुमित शर्मा

