6 नवंबर को—121 सीटों पर मतदान जारी है और करीब **3.75 करोड़ मतदाता* लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना हिस्सा डालने घरों से निकल पड़े हैं। सुबह 11 बजे तक वोटिंग *27.65%* दर्ज हुई—बेगूसराय और लखीसराय *30%* के पार जा चुके हैं, जबकि राजधानी पटना अभी भी *23.71%* पर पीछे चल रहा है। लेकिन आंकड़ों से ज्यादा गर्मी नेताओं की बयानबाज़ी में दिख रही है!”**
तेजस्वी यादव मतदान केंद्र से बाहर आते ही गरजते हुए नजर आए—कहा “14 नवंबर को नई सरकार बननी तय है!”*मानो जनता को सीधा सत्ता बदलने का संकेत दे दिया हो
उनके ठीक बाद लालू प्रसाद यादव परिवार के साथ लाइन में लगे, वोट डाला और बाहर निकलते ही बोले— *“बिहार बदलाव की पटरी पर चढ़ चुका है!”*जिससे महागठबंधन खेमे में नई ऊर्जा देखने को मिली /
उधर सत्ता पक्ष भी पीछे नहीं—नितिन नवीन ने वोट डालते ही पटना को सीधी चुनौती दी:
“इस बार रिकॉर्ड तोड़ कर दिखाइए!”
और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पूरे बिहार से अपील की— “लोकतंत्र की ताकत दिखाइए!”
सोशल मीडिया पर आग लगाने पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव—उनका बयान “वोट आपके बच्चों का भविष्य लिखता है”—पूरे इंटरनेट पर तूफ़ान की तरह फैल गया।
*कुल मिलाकर, बूथों पर भीड़, मैदान में बयान, और हवा में गर्मी—बिहार का चुनाव आज अपने सबसे हाई-वोल्टेज मोमेंट पर है… और पहला चरण, असली राजनीतिक धमाका बन चुका है!”*
इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है की -पहले चरण की यह गर्मी, यह भीड़, यह बयानबाज़ी… आखिर किसकी किस्मत लिखने जा रही है?”

