गुरुवार को सीतामढ़ी में एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में पिछली राजनैतिक व्यवस्थाओं ने माफिया, गुंडागर्दी और अराजकता को बढ़ावा दिया था, लेकिन अब “माफिया की उल्टी गिनती” शुरू हो जाती दिख रही है — उन्होंने यह आह्वान किया कि जनता अब ऐसी ताकतों को सत्ता वापिस नहीं आने दे। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर सहित सख्त कार्रवाई से माफिया-तंत्र को ध्वस्त किया गया है, और उसी मॉडल को बिहार में लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने विशेष रूप से यह आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल व उसके गठबंधन की पार्टियों ने अपराध और माफिया को राजनीतिक राजस्व का जरिया बनाया है, और अब वही लोग बिहार में “जंगलराज” लौटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि बिहार की पहचान और विकास का सवाल है।

