बिहार चुनाव के घमासान के बीच सीमांचल में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया। जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा “तेजस्वी बाबू, ज़रा ‘Extremist’ को अंग्रेजी में लिख कर दिखाओ!” उनका यह बयान तेजस्वी के उस कथन पर पलटवार माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने ओवैसी की राजनीति को कट्टर रुझान वाली बताने का संकेत दिया था, हालांकि तेजस्वी की ओर से ऐसा कोई स्पष्ट सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया जिसमे वो ओवैसी को ऐसा बोलते नजर आ रहे है । लेकिन ओवैसी ने मंच से इसे बड़ा मुद्दा बना दिया और महागठबंधन पर मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया । उन्होंने कहा कि अगर अपने धर्म पर चलना एक्सट्रीमिज़्म माना जाता है तो मै हु एक्सट्रमिस्म , वही उन्होंने कहा की वो इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं। दूसरी ओर RJD खेमे ने इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, परन्तु राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है, कि सीमांचल के मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए यह शब्दों की जंग, और तेज होगी। चुनावी मौसम में नेताओं के इस टकराव ने माहौल को गरमा दिया है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि तेजस्वी यादव इस चुनौती का जवाब किस अंदाज़ में देते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट डीके त्रिपाठी सैम टीवी डिजिटल !!
बिहार चुनाव में ओवैसी का विस्फोटक बयान— ‘हाँ, हूँ मैं extremist

