मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में सोमवार की देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे एक युवती का शव मिला है। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि युवती को फ्लाईओवर से फेंका गया है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। पुलिस मृतका की पहचान कराने में जुटी है। युवती के पहनावे और चेहरे से उत्तराखंड की रहने वाली लग रही है। पुलिस आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले में जुटी है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार को दिवाली की रात करीब दो बजे पाकबड़ा पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली लखनऊ हाईवे पर बागड़पुर फ्लाईओवर के पास एक युवती का शव पड़ा है।
युवती फ्लाईओवर से फेंका गया
सूचना मिलने पर पाकबड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सीओ हाईवे राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई। जांच पड़ताल के बाद आशंका जताई जा रही है कि युवती को फ्लाईओवर से फेंका गया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत हुई है। मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होने के बाद ही इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ने में सफलता मिलेगी।
हथेली पर बना है ओम, बीकेपी लिखा है
मुरादाबाद। एसपी सिटी ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 23 के आस पास रही होगी। उसके दाहिने हाथ की हथेली पर ओम का चिह्न बना हुआ है जबकि उसके पीछे बीकेपी लिखा है। बाएं हाथ पर भी वी और हार्ट का चिह्न आर लिखा है। आसपास के जिलों और उत्तराखंड पुलिस को महिला के फोटो भेजे गए हैं।
फ्लाईओवर के सेफ्टी गार्ड पर महिला के चप्पल के निशान
सड़क से फ्लाई ओवर की ऊंचाई करीब 40 फीट है। जांच पड़ताल के दौरान फ्लाईओवर पर लगे सेफ्टी गार्ड पर महिला के चप्पल के निशान भी मिले हैं।

