टेलीग्राम चैनल पर अकाउंट बनाकर बच्चियों के अश्लील वीडियो का सौदा कर बेचने का मामला सामने आने पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तमिलनाडु तीन प्रदेशों की पुलिस अलर्ट हो गई है। आरोपी चैनल पर थंबनेल डालकर बच्चियों के वीडियो की बोली लगाकर बिक्री करते थे। देहरादून पुलिस ने साइबर पोर्टल पर अश्लील वीडियो का लिंक मिलने और मेरठ के बागपत गेट निवासी अमित जैन का नाम सामने आने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने भी मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। आरोपी के टेलीग्राम चैनल को सस्पेंड करा दिया गया है।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि साइबर पोर्टल पर बच्चियों के अश्लील वीडियो के संबंध में सात सितंबर 2025 को देहरादून पुलिस से इनपुट मिलने के बाद जांच की गई। जांच में पता चला कि बागपत गेट निवासी अमित जैन टेलीग्राम पर बच्चियों की ऑनलाइन अश्लील वीडियो बेचता है।
साइबर टीम के साथ पुलिस ने छानबीन की तो पता चला टेलीग्राम पर लूसिफर नाम से अमित ने अकाउंट बनाया हुआ है। इसके अकाउंट पर बच्चियों के वीडियो के थंबनेल शेयर किए जाते हैं। इसके बाद इनकी कीमत तय जाती है। इस अकाउंट पर बच्चियों की कई अश्लील वीडियो का सौदा होने के साक्ष्य मिले हैं। इस अकाउंट से बच्चियों के अश्लील वीडियो ओरिजनल कंटेंट होने का दावा कर लाखों रुपये में बेचे जा रहे थे। आरोपी और उसके घर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है।
तमिलनाडु पुलिस ने खाता किया फ्रीज
सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि आरोपी अमित जैन ने तमिलनाडु में भी अश्लील वीडियो बेचा था। इसकी एवज में उसके खाते में एक महीने पूर्व 20 हजार रुपये आए थे। इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने अमित के खाते को फ्रीज कर दिया था। तमिलनाडु पुलिस को जांच के दौरान कई तथ्य मिले थे। तमिलनाडु पुलिस भी अमित व उसके साथियों की तलाश कर रही है।
अमित के अन्य साथियों की भी तलाश
सीओ के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अमित जैन के सोशल मीडिया अकाउंट पर अन्य लोग भी इस अवैध काम से जुड़े हैं। अकाउंट में अश्लील वीडियो को लेकर कई मेसेज मिले हैं। इसमें सौदेबाजी के भी साक्ष्य मिले हैं। ब्रह्मपुरी पुलिस इस मामले में तमिलनाडु व देहरादून पुलिस से भी संपर्क करेगी। पुलिस अमित के अलावा उसके साथियों को भी तलाश रही है।

