दोस्तों नमस्कार… आज की सबसे बड़ी खबर—SIR को लेकर अखिलेश यादव का वो हमला जिसने पूरे राजनीतिक माहौल को हिला दिया है। अखिलेश ने साफ कहा है कि SIR सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि देशवासियों के खिलाफ ऐसी साज़िश है जो हमें अंग्रेजों की गुलामी से भी बुरी हालत में ले जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी वोट काटा जा रहा है, और अगर जनता नहीं जागी, तो कल को खेत, जमीन, मकान, राशन, आरक्षण—सबसे नाम काटा जाएगा और बात सीधे आम आदमी के बैंक अकाउंट और लॉकर तक पहुंच जाएगी।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि ये लोकतंत्र के साथ सीधी धोखाधड़ी है, और बीजेपी इसके जरिए चुनावी व्यवस्था का पूरा अपहरण करने की तैयारी में है। उन्होंने NDA के सहयोगी दलों तक को चेतावनी दी कि जो आज बीजेपी को अपना साथी मान रहे हैं,
सबसे पहले BJP उन्हीं का खात्मा करेगी। अखिलेश ने जनता, विपक्ष और यहां तक कि NDA पार्टियों से भी अपील की कि सारे काम छोड़कर SIR की घपलेबाजी को रोकें, क्योंकि अगर आज एक-एक वोट नहीं बचाया गया तो आने वाले कल में ये देशवासियों को ही पराया साबित कर देंगे। अखिलेश का कहना है कि बीजेपी, उसके सहयोगी और कुछ भ्रष्ट अधिकारी मिलकर लोकतंत्र की नींव हिलाने में लगे हैं, और अगर देश चुप बैठ गया तो पहचान, अधिकार और अस्तित्व सब कुछ खतरे में पड़ जाएगा। उनका दावा है कि ये सिर्फ चुनावी प्रक्रिया पर हमला नहीं, बल्कि जनता की पहचान पर सीधा प्रहार है… और अब समय आ गया है कि इस महाघोटाले को रोकने के लिए देश एकजुट होकर सामने आए।
सुमित शर्मा

